दोनों अध्यापकों को एक साथ मिली थी नौकरी और एक साथ ही हुआ रिटायरमेंट

बदायूं। के सहसवान के दहगांव ब्लॉक नदायल प्राथमिक विद्यालय में दो अध्यापकों का रिटायरमेंट होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया आपको बता दें कि महफूज अली खाँ जू.हा. स्कूल नदायल मैं अध्यापक के पद पर तहनात थे जिनका रिटायरमेंट 31 मार्च 2022 हो गया आपको बता दें

महफूज अली खाँ की पहली जॉइनिंग 27 . 2. 1985 को दहगवां ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय जतकी पर हुई थी अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का कार्य किया सन 2005 से सन 2006 जुलाई तक जू. हा. नदायल मैं सेवारत रहे।

आपको बता दें कि एक साथ दोनों बचपन के दोस्त महफूज अली खाँ, श्री आग़ा अली ने प्रारंभिक शिक्षा दोनों अध्यापकों ने

बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गयी ।

कक्षा 8, कक्षा एक साथ था किया उसके बाद कक्षा 10 एक साथ कक्षा 12 एक साथ दोनों अध्यापकों ने बीटीसी की ट्रेनिंग भी एक साथ की और वर्ष 1985 में एक साथ दोनों दोस्तों ने यह मिसाल कायम की और अध्यापक के पद पर नियुक्त किए गए लगभग 10 वर्षों से एक साथ बच्चों को शिक्षा देते रहे और 31 3 . 2022 को सेवानिवृत्त हुए दोनों ने यह एक मिसाल

कायम की दोनों अध्यापकों का विदाई समारोह किया गया । जिसमें सभी अध्यापकों ने फूल माला डालकर उनका स्वागत किया इस मौके पर फुरकान व क्षेत्र के अध्यापक भी शामिल हुए दामोदर सिंह ब्लॉक अध्यक्ष, मोहसिन रमेश जीवन बाबू डॉ. नितिन, संजीव सक्सेना, रामअवतार ,ग्राम प्रधान चौधरी, व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

शकील भारती ब्यूरो चीफ

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *