महाराणा प्रताप के विचारों के अनुसरण से सुदृढ होगा समाज व राष्ट्र।

बदायूँ ।महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट एवं क्षत्रिय महासभा बदायूं के तत्वावधान में महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर स्काउट भवन बदायूं में कार्यकारी जिला अध्यक्ष डाल भगवान सिंह की अध्यक्षता में समारोह आयोजित किया गया।

जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक दातागंज राजीव कुमार सिंह “बब्बू भईया” उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश सचिव अवनीश कुमार सिंह चौहान (अयोध्या), राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक कृपाल सिंह व ब्लाक प्रमुख उसावां ममता सिंह उपस्थित रही।

सर्वप्रथम पुष्पों से सुसज्जित महाराणा प्रताप चौक पर महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट व क्षत्रिय महासभा बदायूं के पदाधिकारियों व गणमान्य नागरिकों ने राष्ट्र नायक, जन जन की आस्था के केंद्र महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। शहर में शोभा यात्रा निकाली गई, महाराणा प्रताप चौक पर पूरे दिन मिष्ठान्न वितरण का कार्य हुआ। माल्यार्पण में उमड़े विशाल जनसमूह के कारण जाम की स्थिति बनी रही।

तत्पश्चात प्रभाशंकर स्मृति स्काउट भवन में आयोजित समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए तथा समाज के लिए उल्लेखनीय योगदान करने वाले महानुभावों एवम मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। साथ ही मनसुख लाल गुप्ता को भामाशाह सम्मान 2022 तथा हामिद अली खां राजपूत को हाकिम खां सूरी सम्मान 2022 प्रदान किया गय।

विशिष्ट अतिथि के रूप में विचार व्यक्त करते हुए अयोध्या से चलकर आए क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश सचिव अवनीश कुमार सिंह चौहान ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हमने उस भारत भूमि मेंं जन्म लिया जहां महाराणा प्रताप जैसे राष्ट्रभक्त पैदा हुए। महाराणा प्रताप वीर शिरोमणि होने के साथ ही राष्ट्रीय स्वाभिमान के प्रतीक हैं। सम्पूर्ण जीवन उन्होंने देश और समाज के लिए जिया। हमारे देश के नागरिकों को महाराणा प्रताप से देश और धर्म पर सर्वस्व न्यौछावर करने के पथ पर चलने की प्रेरणा लेनी चाहिए।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से धनपाल सिंह, डा सुशील कुमार सिंह, विजय पाल सिंह भदौरिया, गोपाली सिंह, डॉ वी पी सिंह सोलंकी, राजपाल सिंह, सुरेश पाल सिंह, उमेश कुमार सिंह, राम सरन सिंह, गिरीश पाल सिंह, सौरभ धर्मेंद्र  सिंह चौहान यश तोमर, राजेंद्र सिंह तोमर, बीरवाला सिंह, सीमा  दिव्यांग सभा, क्षत्रिय शिक्षक सभा, क्षत्रिय व्यापार सभा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

शकील भारती, बयूरो चीफ

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *