बदायूं। के कबूलपुरा गोटिया में हजरत अट्टू सय्यद रहमतुल्लाह आले उर्फ नादान मियां का उर्स शरीफ की रौनक सजाई गई बताया जाता है कि आपके आस्थाने मेआकर लोगों की मुरादे पूरी होती हैं मजार शरीफ पर लोगों ने फूल पेश कर चादर चढ़ाई बाद नमाज इशा कव्वालियों की महफिल सजाई गई

कव्वालियों का प्रोग्राम देर रात तक चला उसके बाद लोगों को तबर्रुक बांटा गया इस मौके पर इंतेजामिया कमेटी में मौजूद राजू भाई वाहिद टेंट वाले परवेज, पीर जी सुलेमान हनीफ, मुन्नी, आदि लोग मौजूद रहे।


