
बदायूँ। प्रत्येक वर्ष बदायूँ यूथ संगठन की ओर से पौधारोपण किया जाता हैँ । इस बार भी बदायू यूथस द्वारा चलाया जाएगा पौधारोपण अभियान साथ ही जनपद में लड़की माफियाओ के विरूद्ध बदायू यूथस रहेंगे सक्रिय जहॉ भी प्रतिबंधित वृक्ष काटे जायेगे वहॉ किया जायेगा उसका विरोध वन अधिकारी बदायू तथा ज़िला प्रशासन के सहयोग से वृक्ष सुरक्षा पर की जायेगी वार्ता पीपल, आम व बरगद के लगाए जायेगे पौधे पर्यावरण दिवस पर करेंगे पौधारोपण बदायूँ यूथ के अध्यक्ष जिया अंसारी ने कहां प्रत्येक वर्ष उनका संगठन पौधारोपण करता है उन्होंने सभी लोगों से अपील कि कम से कम एक पौधा अपने खेत में जरूर लगाएं क्योंकि लगातार लकड़ी माफियाओं द्वारा वृक्षों को काटा जा रहा है। इस पर भी अंकुश लगना चाहिए उन्होंने कहा कि पेड़ हमें ताजा ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। क्योंकि शहर के अंदर टेंपो मोटरसाइकिलले बसे सड़कों पर दौड़ रही वहानो से निकलने वाला धुआं से वातावरण प्रदूषित हो रहा है अगर इस पर अंकुश नहीं लगाया गया त़ो आने वाले 20 सालों में लोगों को सांस लेना मुश्किल पड़ जाएगा।
शकील भारती, ब्यूरो चीफ


![]()
