
सम्भल। कोविड वैक्सीनेशन पिछड़ रहे जिले की स्थिति सुधारने पर विचार विमर्श किया गया। पोलियो अभियान की तर्ज पर कोविड वैक्सीनेशन कराने पर सहमति बनी। सोमवार से बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा।
कलेक्ट्रेट सभागार में सीडीओ उमेश कुमार त्यागी की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक में कोविड वैक्सीनेशन बढ़ाने पर मंथन किया गया। स्वास्थ विभाग के अधिकारियों और पाटनर एजेंसियों की राय शुमारी के बाद तय किया गया कि पोलियो अभियान की तर्ज पर कोविड वैक्सीनेशन कराया जाएगा।
इससे पहले आशाएं घर-घर जाकर सर्वे करेंगी। छूटे हुए लोगों को वैक्सीनेशन सत्र पर भेजा जाएगा। प्रत्येक गांव में जगह बदल-बदल कर वैक्सीनेशन सत्र लगाए जाएंगे, ताकि लाभार्थी अपने घर के पास आसानी से वैक्सीनेशन करा सकें। बैठक में सीएमओ डॉ पंकज विश्नोई, डीपीआरओ जाहिद हुसैन, डॉ संतोष कुमार, डॉ दानिश सुहेल, अरशद रसूल, प्रवीन कुमार, अरबाब मेहंदी आदि उपस्थित रहे।
शकील भारती ब्यूरो चीफ



