99 दिन बाद मिला भारतीय किसान यूनियन को इंसान

बदायूं । जून भारतीय किसान यूनियन भू माफियाओं के खिलाफ बगरैन गांव 96 बीघा तालाब भू माफियाओं द्वारा 36 तालाब स्वामी के तालाब पर कब्जा करने के विरोध मैं 99 दिन से लगातार चल रहा था आज एडीएम प्रशासन श्री रितु पुनिया ने मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना से वार्ता की और जो मांगे भारतीय किसान यूनियन धरने पर लेकर बैठी हुई थी उन

मांगों पर सभी पर एडीएम प्रशासन द्वारा लिखित आदेश कर पैमाइश के लिए दूसरी तहसील वह चकबंदी विभाग से कई लोगों की टीम का गठन किया भारतीय किसान यूनियन के सभी कार्यकर्ता बा 96 बीघा के तालाब स्वामी एडीएम प्रशासन से पूरी तरह खुश नजर आए उन्होंने कहा भले ही हमें 99 दिन में न्याय मिला परंतु हम यह जंग जीतकर जा रहे हैं इस अवसर पर मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा सत्य हमेशा जीता है परंतु परेशान हो सकता है भू माफियाओं

द्वारा तथा कुछ लोग संगठन के मिलकर इन गरीबों के साथ अन्याय कर रहे थे अब सब की बात सामने आ चुकी है इस जंग में मंडल उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह का विशेष योगदान रहा है उन्होंने इस जंग जिताने के लिए इस भीषण गर्मी में प्रतिदिन धरने पर आकर धरने पर बैठे लोगों का मनोबल को बढ़ाया है आज जीत का श्रेय उन लोगों के लिए जा रहा है जो लोग धरने पर डटे रहे इनमें प्रमुख रूप से रामदास कश्यप तिलक चंदन कश्यप रामबाबू कश्यप ने पूरा नेतृत्व संभाला और 3 महीने तक वह घर के लिए घर वापसी नहीं की आज एडीएम प्रशासन खुद चलकर मालवीय आवास गृह के धरना स्थल पर पहुंची उन्होंने कहा किसान कितनी भीषण गर्मी में मच्छरों में संघर्ष करता रहा आज उनके संघर्ष का कार्यकाल पूरा हो गया किसी भी कीमत पर भू माफिया पर कोई कोताही नहीं बरती जाएगी प्रशासन सख्ती से काम लेगा जिन लोगों का 96 बीघा निजी तालाब है उस पर उनका सीमांकन कराकर का काविज कराया जाएगा एडीएम प्रशासन ने किसानों के प्रति सहानुभूति का इजहार भी किया और उन्होंने कहा अन्य दाताओं की किसी भी समस्या पर अब इतना समय नहीं लगेगा जो इतना समय लगा मैंने स्वयं आंदोलनकारियों से कई दौर की वार्ता की है। इस अवसर पर वार्ता करने वालों में रामबाबू कश्यप कमल कश्यप श्रवण कश्यप तिलक चंदन कश्यप विजय पाल कश्यप रामदास कश्यप हरचरण लाल वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

शकील भारती ब्यूरो चीफ

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *