उघैती में विद्युत कटौती को लेकर भारतीय किसान यूनियन का धरना प्रदर्शन

बदायूं  8 जून भारतीय किसान यूनियन उघैती बिजली कटौती को लेकर 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की मांग का संघर्ष  जबरदस्त हुआ शाम 6:00 बजे अधीक्षण अभियंता जो लखनऊ में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति के लिए गए हुए थे फोन करके मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना बा मंडल उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह को बताया 24 घंटे की बिजली की आपूर्ति को पूरा कर दिया गया है अब उघैती में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति होगी यह सूचना अधीक्षण अभियंता बदायूं द्वारा लखनऊ से दी गई इस अवसर पर मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा यह उघेती के किसानों की जीत है उन्होंने कहा इस संघर्ष में मंडल उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह बा वयोवृद्ध नेता झाझन सिंह ने 20 दिनों से विद्युत कटौती को

 

लेकर आंदोलन कर रहे थे कल मंडल उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह वादाखिलाफी के कारण उन्होंने जिलाधिकारी को नोटिस लिख कर दिया 8 जून को विद्युत कटौती बंद नहीं हुई बात 24 घंटे के आदेश नहीं हुए तो बगैर बताए 5 लोग आत्मदाह उघैती पर करेंगे इससे पूरे प्रशासन में खलबली मच गई अधीक्षण अभियंता बदायूं द्वारा लखनऊ में डेरा डाल दिया गया कल एमडी विद्युत का तबादला होने के कारण 24 घंटे विद्युत आपूर्ति पर हस्ताक्षर नहीं हो सके इसलिए देरी हो गई परंतु आज सुबह से ही उघैती विद्युत घर पर हजारों की संख्या में किसान अपनी फसलों को लेकर पहुंच गए जिन्होंने जोरदार प्रदर्शन किया आत्मदाह की सूचना मिलते ही एसडीएम बिल्सी क्षेत्राधिकारी पुलिस पहुंच गई जिनसे मंडल उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह व मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना से तीखी नोकझोंक हुई उपखंड विद्युत अधिकारी को बंधक बनाने के लिए प्रयास किए गए परंतु एसडीएम व उपखंड विद्युत अधिकारी ने लखनऊ में बैठे अपने अधीक्षण अभियंता से माइक खोलकर जनता के सामने बात कराई शाम तक बिजली आपूर्ति की बात रखी गई लेकिन धरना जारी रहा आज सांग 6:00 बजे मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना को मोबाइल से सूचना मिली बिजली की आपूर्ति पूरी हो गई है धन्ना विद्युत व्यक्ति का आज देर धरना खत्म हो गया इसकी घोषणा मंडल उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह ने करते हुए कहा हमारा संघर्ष सफल हुआ आत्मदाह को लेकर विद्युत विभाग व जिला प्रशासन में खलबली मच गई आज पंचायत स्तर पर बाबा गरीबदास बा चौधरी सुरेंद्र सिंह बाबू खान रईस अहमद दर्जनों लोग मौजूद रहे वहीं हजारों की संख्या में विद्युत कटौती के पृष्ठ लोग मौजूद रहे

शकील भारती ब्यूरो चीफ

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *