अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया

बदायूंँ।  भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा बदायूँ द्वारा केंद्र सरकार के  8 वर्ष पूर्ण होने पर अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा कुंवर वासित अली रहे विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री पूर्व राज्यसभा सांसद साबिर अली तथा अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने की।
मुख्य अतिथि कुंवर वासित अली ने कहा अल्पसंख्यकों का हित भाजपा में ही सुरक्षित है। भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर काम कर रही है। शासन स्तर से संचालित हर योजना जरुरतमंदों को समर्पित है। ग्रामीण व शहरी आवास हो या फिर उज्जवला योजना का लाभ पात्रता की श्रेणी में आने वालों को दी गई।भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा संगठन द्वारा अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम के तहत भाजपा ने विशेष तौर पर अल्पसंख्यकों के लिए केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं को रेखांकित करने के लिए तय किए हैं।पार्टी ‘‘अल्पसंख्यकों से संवाद’’ कार्यक्रम के तहत अल्पसंख्यकों से संपर्क साध रही है। इस दौरान पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चे के पदाधिकारी समुदाय के लोगों से मिलेंगे और उन्हें मोदी सरकार की ओर से उनके लिए चलाए जा रहे कल्याणकारी कार्यक्रमों के बारे में बताएंगे।

पूर्व राज्यसभा सांसद साबिर अली ने कहा भाजपा की केन्द्र व प्रदेश की सरकार सभी को साथ लेकर चलने वाली सरकार है।
राजीव कुमार गुप्ता ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास-सबका प्रयास’ के मूल मंत्र पर आगे बढ़ती हुई उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपने बजट में अल्पसंख्यक समुदाय के हितों का भी पूरा ध्यान रखा है। सरकार ने अल्पसंख्यक कल्याण के बजट में सबसे अधिक फोकस युवाओं की पढ़ाई-लिखाई पर किया है।
योगी आदित्यनाथ सरकार ने वर्ष 2022 के बजट में अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के लिए पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना में 600 करोड़ रुपये दिए हैं। दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना में भी सरकार ने 195.50 करोड़ रुपये की धनराशि का प्रावधान किया है।कार्यक्रम का संचालन प्रदेश मंत्री अरशद अल्वी ने किया।जिलाध्यक्ष हाजी सलीम ने सभी का आभार जताया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह , क्षेत्रीय महामंत्री अकलीम अहमद मलिक, शीराज अल्वी, फैसल खालिद, फैसल खान, सलीम हलचल, संजीव पहलवान, सलमान, पुरूषोत्तम ,टाटा नसीम खान ,आदि उपस्थित रहे।

शकील भारती, ब्यूरो चीफ

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *