9 दिन से गायब नाबालिक लड़की की कादरचौक पुलिस ने गुमशुदगी तक दर्ज नहीं की

पीड़ित मां-बाप ने कांग्रेस नेताओं से सुनाई आपबीती

बदायूँ।  कादरचौक थाना क्षेत्र के ग्राम रमजानपुर  मे कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग बदायूं के चेयरमैन चौधरी बफती मियां अपने पदाधिकारियों के संग जिला प्रवक्ता मास्टर अजीम के यहां ग्राम रमजानपुर में किसी काम से गए हुए थे तभी किसी ने पीड़ित अनीस अहमद व उनकी पत्नी को बताया कि अभी गांव में कांग्रेस के नेता मास्टर अजीम के घर आए हुए हैं उनसे अपनी फरियाद करो पीड़ित मां-बाप मास्टर अजीम के यहां पहुंचे और कांग्रेस नेताओं को रोते हुए आपबीती सुनाई

पीड़ित की मां ने रोते हुए बताया कि आज 9 दिन हो गए मेरी 15 वर्ष की बेटी घर से लापता है। पुलिस को लिखित सूचना दी मगर उन्होंने यह कह कर टाल दिया कि अपनी रिश्तेदारी में तलाश करो 2 दिन रिश्तेदारी में तलाश करने के बाद कहीं पता नहीं लगा तब पीड़ित का पिता पुलिस से फिर मिला और पुलिस ने फिर तहरीर ले ली मगर कोई कार्यवाही नहीं की इसी तरह पुलिस को 5 बार तहरीर देता रहा मगर पुलिस टालमटोल करती रही गुमशुदगी तक दर्ज नहीं की यह बात सुनकर कांग्रेस के नेताओं ने एस ओ से फोन पर बात की और पीड़ित पक्ष को अपने साथ ले जाकर थाने में पहुंचकर एस ओ से मिले और तत्काल एफ आई आर दर्ज करने को कहा इस पर एस ओ ने एफ आई आर के तत्काल आदेश कर दिए तभी कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर 1 सप्ताह के अंदर गायब लड़की बरामद नहीं होती है। तो कांग्रेस बहुत बड़े स्तर पर आंदोलन करेगी इस मौके पर हाजी ताहिर उद्दीन सलीम अंसारी मास्टर मोहम्मद अजीज शकील भाई लाल मियां चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।

शकील भारती ब्यूरो चीफ

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *