बदायूँ । सहसवान में इंडिया जमात ए सलमानी ने सहसवान विधानसभा में किया पौधारोपण हरियाली है तभी जीवन में खुशहाली है
जिला अध्यक्ष मुख्तार सलमानी ने कहा हरियाली है तभी जीवन खुशहाल रहेगा उन्होंने कहा कि प्राकृतिक ऑक्सीजन प्राप्त करने के लिए पौधारोपण करना अति आवश्यक है बढ़ते
प्रदूषण को खत्म करने के लिए ताजा ऑक्सीजन की कमी होती जा रही है ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं और प्राकृतिक से ऑक्सीजन प्राप्त करें जनपद बदायूं की सभी विधानसभा ब्लॉक में सलमानी समाज का लक्ष्य हैं ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाना है।
हर साल की तरह इस साल भी सभी विधानसभा ब्लाकों में पौधारोपण किया जा रहा है।
सहसवान नगर में पौधा रोपण किया गया
इस मौके पर मुजीब सलमानी, नाजिम सलमानी, मुनव्वर सलमानी ,आदि लोग।