
संभल। बहजोई के पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र की एक मीटिंग लगभग सुबह 10:30 पुलिस लाइन मंडी समिति बहजोई में हुई जिसमें पति-पत्नी के मध्य हुए आपसी विवादों को सुलह समझौते के आधार पर निपटाने का प्रयास
किया गया महिला सेल प्रभारी उपनिरीक्षक बिन्द्रेश देवी की देखरेख में उक्त मीटिंग हुई जिसमें 53 पत्रावलियों को सुनकर 24 पत्रावलियों का निस्तारण किया गया 10 बिछड़े परिवारों को सुलह समझौते के आधार पर एक किया गया तो वही एक पत्रावली में विधिक कार्यवाही करने की संस्तुति की गई एवं
13 पत्रावली न्यायालय में विचाराधीन अन्य कारणों से बंद की गई इस अवसर पर काउंसलर अखिलेश अग्रवाल, लव मोहन वार्ष्णेय एडवोकेट तथा संगीता भर्गव पूनम अरोरा , नूतन चौधरी ,मलिका चौधरी एवं कांस्टेबल पूजा, नूतन , ऊषा आदि रहे।
शकील भारती ब्यूरो चीफ



