प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस 10 अगस्त को मनाया जाएगा


जच्चा और बच्चा की सुरक्षा के लिए गर्भवतियो की होंगी जांचे

बहजोई। (संभल) बुधवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस जिले की स्वास्थ्य इकाइयों पर मनाया जाएगा। जिसमें गर्भवती महिलाओं को जागरूक करने के साथ- साथ सभी महत्वपूर्ण जांचे जैसे खून की जांच, हीमोग्लोबिन, पेशाब की जांच तथा सिप्लिस आदि जांचे होंगी । वहीं गर्भवतियों में सूक्ष्म पोषक तत्व व कुपोषण को दूर करने के लिए यह अभियान चलाए जा रहे हैं।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजीव राठौर ने बताया कि जच्चा-बच्चा को सुरक्षित बनाने की हरसंभव कोशिश की जा रही है। ताकि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को न्यूनतम स्तर पर लाया जा सके। इस बारे में पर्याप्त जागरूकता लाने की जरूरत है। सरकार की ओर से समय-समय पर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाता है। सभी सरकारी अस्पतालों में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं  उपलब्ध है। सभी गर्भवती महिलाओं को चाहिए कि वे अपनी स्वास्थ्य परीक्षण समय-समय पर कराती रहें ताकि आने वाले दोनों में उन को परेशानियों का सामना न करना पडे यह अभियान हर माह की 9 तारीख को मनाया जाता है। लेकिन मोहर्रम की छुट्टी होने की वजह से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस बुधवार 10 अगस्त को मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के मौके पर अधिक से अधिक से अधिक गर्भवतियों की जांचें करने की व्यवस्था की गई है। इसमें गर्भवती का वजन, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, खून की जांच और अल्टासाउंड करने की भी व्यवस्था है।

उप मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ विश्वास अग्रवाल ने बताया कि जनपद में सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर  10 अगस्त को सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाने के लिए निर्देश दे दिए गए हैं। जिसके चलते अस्पताल में आने वाली गर्भवती की विशेष रूप से प्रसव पूर्व होने वाली सभी जांच कराने और सुरक्षित प्रसव स्वास्थ्य इकाई पर करवाने के लिए प्रेरित करें।
एसीएमओ डॉ. कुलदीप कुमार ने बताया कि जिले भर में एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर अभियान चलाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य हर गर्भवती व धात्री महिला तक आयरन, कैल्शियम, एलबेंडाजॉल व फॉलिक एसिड की गोलियों की उपलब्धता सुनिश्चित करना और गर्भवतियों में इन दवाओं को लेकर फैली भ्रांतियों  को दूर करना और समय से दवा के सेवन को लेकर जागरूक करना है।
जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता कुंवर पाल सिंह ने बताया कि अस्पताल तक आने जाने वाली गर्भवती महिलाओं के लिए जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत के तहत 102 एंबुलेंस की सुविधा भी मिलेगी ।

शकील भारती ब्यूरो चीफ

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *