काजी-ए-जिला हजरत अल्लामा अतीफ मियां कादरी साहब ने दिखाई हाजियों की बस को हरी झंडी

हजारों लोगों की जमा भीड ने किया हज उमराह यात्रियों का फूल मालाओं से स्वागत

मदीनें बाले मेरा सलाम कहना के साथ इस्लामिक नारों की गूंजी सदायें

बदायूँ। शहर में स्थित दरगाह हजरत शाहे विलायत रहमतुल्लाह अलैह उर्फ छोटे सरकार से   सुबह हज उमराह के खुश नसीब यात्रियों का जत्था बस द्धारा दिल्ली के लियें रवाना हुआ काजी-ए-जिला हजरत अल्लामा अतीफ मियां कादरी साहब ने हरी झंडी दिखाने के बाद इस्लामिक नारों की

बुलंद आवाज के साथ रवाना हुआ। हज उमराह के यात्रियों का बडा जत्था दिल्ली से हवाई जहाज द्धारा सऊदी अरब के लियें रवाना होगा जहां पहुंच कर हज उमराह के अरकान अदा कर अपने मुफाद के साथ साथ वतन व कौम की खुशहाली व अमनों अमान के लियें दुआयें खैर की जायेगी।
दरगाह छोटे सरकार पर हज उमराह यात्रियों के साथ साथ उनके शुभचिंतकों व परिचितों की खासी भीडभाड इक्ठठी होना शुरू हो गई और कुछ ही देर में वहां के नजारे ने खुशियों के साथ कुछ अलग ही रूप ले लिया। वहां हज उमराह यात्रियों का भी लोगो ने फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया साथ ही मदीनें बाले को मेरा सलाम कहना की फरियाद करते हुये इस्लामिक नारे भी लगाये।
जत्थे के साथ यात्रा पर जा रहे अल अरसलान हज उमराह टीम के अफजल अज़ीज़ खान ने सभी का शुक्रिया अदा किया। काजी-ए-जिला साहब ने यात्रियों को दुआओं से नवाजा।

शकील भारती की ब्यूरो चीफ

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *