रमजानपुर से लापता हुई नाबालिग बेटी का अभी तक कादरचौक पुलिस पता लगाने मे नाकाम

बदायूँ।के थाना कादरचौक क्षेत्र के गांव रमजानपुर निवासी अनीस अहमद की नाबाकिल पुत्री जिसकी उम्र लगभग 15 वर्ष हैं । जोकि आठ जुलाई को दिन में लगभग 3 बजे गायब हो गई थी इधर उधर इस रिश्तेदारी में काफी तलासने के बाद पीड़ित अनीस थाने शिकायत करने गया बहा कोई सुनवाई न होने पर 16 जुलाई को पीड़ित ने कांग्रेस नेताओं से मिला तब

उन्होंने पीड़ित के साथ थाने जा कर मुकदमा अपराध संख्या० 262 धारा 363 366 दिनांक 16 जुलाई 2022को दर्ज किया गया तब से आज तक लगभग एक  माह हो चुका है। लेकिन  पुलिस ने अभी तक बेटी को बरामद नहीं किया है।

मजबूर होकर बेटी की मां ने बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई कि उसकी बेटी सकुशल घर वापस आए लेकिन पुलिस अभी तक इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। दर्जनों गांव वालों के साथ पीड़ित कांग्रेसी नेताओं के साथ एसएसपी से मिलकर आपबीती सुनाई और बरामदगी के लिए प्रार्थना पत्र दिया।
इस मौके पर मौजूद अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस कमेटी के चेयरमेन चौधरी वफाती मिया ने कहा कि पीड़ित मुस्लिम समुदाय से है। और गरीब मजदूर है। थाने पर जाता है तो पुलिस डांट फटकार कर भगा देती है। कोई सुनवाई नहीं हो रही

अगर इस पीड़ित गरीब को न्याय नहीं मिला तो हम कांग्रेस जन आंदोलन करेंगे थाने का घेराव करेंगे भूख हड़ताल करेंगे जब तक इस पीड़ित की बेटी नहीं मिलती हम लोग इसके साथ हमेशा खड़े रहेंगे इस मौके पर प्रदेश सचिव सैयद जाबिर जैदी, कोषाध्यक्ष हाजी ताहिर उद्दीन, महासचिव इकरार अली, सोशल मीडिया के नदीम उद्दीन लालमिया चौधरी भूरी बेगम अरबाज रजि,
मास्टर निजाम, सहित कई लोग मौजूद रहे।

शकील भारती ब्यूरो चीफ

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *