
बदायूं । स्वतंत्रता के दिवस के अमृत महोत्सव पर देश को आज़ादी दिलाने में जान नियौछावर करने वाले वीर सपूतों की स्मृति में नेहरू पब्लिक स्कूल बदायू में पीपल का वृक्ष लगाकर उनके बलिदान को याद करते हुये जीवन से प्रेरणा लेने का
संकल्प दिलाया गया इस मौक़े पर बदायू यूथस के अध्यक्ष जिया अन्सारी ने कहा कि हमारे देश का प्रमुख पर्व स्वतंत्र दिवस है हमें अपने अधिकारों के प्रति सजग रहते हुये शहीदों को याद करते हुये उनकी वीरता और साहस को याद करना चाहिये सही सच्ची देश भक्ति है कहा कि अधिक से अधिक पौधे रोपे ताकि पर्यावरण को सुरक्षित बनाया जा सके इस मौक़े पर स्कूल प्रबंधक विनय कुमार, अहमद परवेज़, कय्यूम खॉ, महेन्द्र पाल सिंह ,फरहत नीलम, शाजिया उमर, अफ़साना बी, राजप्रताप, बबीता आदि रहे।
शकील भारती ब्यूरो चीफ










