जन्मजात बच्चों के टेड़े पंजों का इलाज अब होगा निशुल्क

बहजोई । ( संभल  ) क्लब फुट बच्चो का होगा इलाज मुफ्त  जिला अस्पताल में शुरू हुई क्लब फुट क्लिनिक प्रत्येक मंगलवार को संचालित होगा क्लब फुट क्लीनिक
जन्मजात टेडे पंजों से ग्रसित बच्चों का इलाज अब जिला अस्पताल में संभव। बच्चे अब सामान्य तरीके से चल सकेंगे और खेल सकेंगे।
मंगलवार को जिला अस्पताल में क्लब फुट क्लीनिक का शुभारंभ करते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाo अनूप कुमार अग्रवाल ने फीता काटकर किया उन्होंने बताया कि अधिकतर माता-पिता को इस बीमारी की जानकारी न होने से वह इसका इलाज कराने में असमर्थ होते हैं।और इसका इलाज नही हो पाता है।

इस बीमारी का इलाज मिरेकल फीट फाउंडेशन फॉर एलिमिनिटिंग क्लब फुट द्वारा निशुल्क किया जाना है। जिला अस्पताल में ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ अज़फर कमाल द्वारा यह ऑपेरशन किये जायेंगे

इस अवसर पर जिले के सभी चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया है। कि अगर उनके सामुदायिक केंद्र पर कोई ऐसा बच्चा आता ही तो उसे तुरंत जिला अस्पताल रेफर किया जाय जिससे की उसका इलाज मिरेकल फीट फाउंडेशन द्वारा समय से शुरू कराया जा सके।
जिले के आर्थोपेडिक सर्जन डॉ अजफर कमाल ने बताया कि अगर ऐसा बच्चा समय से हमारे पास इलाज को आ जाता है तो उसका इलाज सम्भव है।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजीव राठौर ने बताया कि मिरेकल फीट संस्था बहुत अच्छा कार्य कर रही है। जो की बच्चो को विकलांग होने से बचा रही है।
मिरेकल फीट से ब्रांच मैनेजर विशाल सक्सेना ने बताया कि मिरेकल फीट संस्था अब 9 राज्यो में कार्य कर रही है। और उत्तर प्रदेश के 75 जिले में कार्यरत है। उनके साथ प्रोग्राम एक्जीक्यूटिव नाजिम अली अब संभल जिले की कमान संभालेंगे।और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के साथ मिलकर प्रोग्राम को आगे चलाएंगे। इस अवसर पर
डॉ मयंक , हॉस्पिटल मैनेजर डॉ जया कौशल, डॉ डी के मिश्रा,नर्स मेंटर हिमानी कुँवर समस्त लोग उपस्थित रहे।

शकील भारती ब्यूरो चीफ

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *