
बदायूं। शहर के अंदर कई मोहल्लों मैं पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है । रात के 2 बजे तक लोग पानी भरने का इंतजार करते रहते हैं। लेकिन पानी नहीं आता इस समस्या से निजात कैसे मिले शहर की बढ़ती आबादी और छोटी पैपलाइन जिन इलाकों में बिछी है। उन इलाकों में पाने की गंभीर समस्या है । मोहल्ला कबूलपुरा, चौधरी सराय आदि में पानी की समस्या से अक्सर लोग परेशान है । पानी भरने का इंतजार करते हैं। फिर भी पानी समय से नहीं मिल पाता है। कभी ट्रांसफार्मर खराब तो कई इलाकों में टूयूवेल खराब होने जैसी समस्या उत्पन्न होती रहती है। इसी वजह से पानी की किल्लत बनी रहती है । इस संबंध में समाजसेवी आमिर सुल्तानी ने बताया कई दिन से मोहल्ला सोथा में हो रही पानी की समस्या को देखते हुए उन्होंने एसडीओ बदायूं से मुलाकात की और बताया कि घंटा घर के ट्यूबैल पर कुछ खराबी होने की वजह से पानी की समस्या हो रही है। एसडीओ बदायूं ने जेई से बात कर तुरंत ट्रांसफार्मर बदलवाने के लिए आश्वस्त किया इस मौके पर हाजी नसीम चौधरी और गौसी मिया मौजूद रहे।
शकील भारती संवाददाता








