बदायूं । 13 सितंबर भारतीय किसान यूनियन उघैती बिजली घर की लड़ाई रंग लाई बड़ा विद्युत घर सराय बरौलिया पर बनने का प्रस्ताव लेकर पहुंचे विद्युत अधिकारी धरना स्थल पर देर शाम उप जिलाधिकारी बिल्सी के पहल पर धरने को 10 दिन की मोहलत दे कर स्थित किया गया है इस अवसर पर बदायूं से पहुंचे मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने बताया किसानों द्वारा जो संघर्ष किया गया उस संघर्ष में सरकार को हिला कर रख दिया और जिला प्रशासन की पहल से अरे
बिजली घर का प्रस्ताव लखनऊ के लिए भेज दिया गया बिजली घर उघैती पर लगभग 4 दर्जन से अधिक गांव विगत एक दशक से संघर्ष कर रहे हैं विद्युत की आपूर्ति नहीं हो पा रही है 24 घंटे विद्युत की आपूर्ति का भी आदेश कई बार संघर्ष करके भारतीय किसान यूनियन ने करा दिया परंतु ढाक के तीन पात वाली स्थिति हमेशा रही 24 घंटे आपूर्ति होने के बावजूद भी मात्र 5 और 6 घंटे बिजली की आपूर्ति हो रही है
इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ नेता रामाशंकर शंख धार ने कहा उघैती मैं जो संघर्ष हुआ उसकी सफलता सबके सामने हैं बड़े बिजलीघर की सौगात सिर्फ संघर्ष से ही मिली है और जब तक किसान संघर्ष नहीं करेगा तब तक उसे कुछ मिलने वाला नहीं है आज शाम 7:00 बजे तक उघैती पर एसडीएम बिल्सी पूरी तरह किसानों को समझाते रहे पर किसान नहीं मानने को तैयार हुए जब तक विद्युत के आला अफसर बड़े विद्युत घर का प्रस्ताव लेकर ना पहुंचे इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह ने कहा अब चाहे जितना बड़ा संघर्ष करना पड़े क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था सुधार कर ही दम लेंगे इस अवसर पर वयोवृद्ध नेता झाझन सिंह डॉ मनीष कुमार सोलंकी पंडित राम कुमार शर्मा प्रेमपाल
सिंह चौधरी रमेश चंद्र नंदराम शर्मा महिपाल सिंह पूर्व प्रधान चौधरी सुरेंद्र सिंह आज लोगों को बड़ी मुश्किल और मशक्कत के साथ एसडीएम ने समझा कर आश्वासन दिया हर हालत में बड़ा विद्युत घर सराय बरौलिया पर शीघ्र निर्माणाधीन होगा जिसके टेंडर एक हफ्ते में निकाल दिए जाएंगे विद्युत विभाग ने कहा विद्युत सप्लाई में जो मशीनें कम थी ओवरलोडिंग होता था जिससे एक 1 फीडर चलाना पड़ता था अब ऐसी जरूरत नहीं पड़ेगी एक साथ ग्रामीण क्षेत्रों में पूरी तरह विद्युत की सप्लाई होगी देर रात किसानों ने बेमियादी धरना खत्म कर दिया ।
शकील भारती संवाददाता







