बदायूं ।सदर कोतवाली में शांति व्यवस्था बनाए रखने को सभी मोहल्ले के सम्मानित व्यक्तियों की एक मीटिंग बुलाई गई जिसमें शहर कोतवाल हरपाल सिंह ने शहर के सम्मानित लोगों से अपील करते हुए कहा शहर के अंदर आगामी तोहार चेहल्लम, जन्माष्टमी आदि पर सभी लोग भाई चारे के साथ
मनाएं किसी भी तरीके की कोई भी खुराफात ना हो यदि कोई आपके आसपास में खुराफाती तत्व शांति व्यवस्था खराब करने की कोशिश करें तो उसकी सूचना तुरंत कोतवाली पुलिस को दें इसके अलावा उन्होंने कहा हमारी युवा पीढ़ी स्कूल जाती है । और उसके बाद वह ऐसे बार हुक्का बार जैसे
होटलों में पहुंचकर अपने कैरियर को बर्बाद करती है उन्होंने कहा कि अपने बच्चों पर विशेष ध्यान दें ताकि हमारी युवा पीढ़ी किसी अपराधिक गतिविधियों में ना पहुंचे।
शकील भारती संवाददाता






