
बदायूँ । 22 सितम्बर। जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने जानकारी दी बताया कि 24 सितंबर को जिला सेवायोजन कार्यालय नेकपुर डी.एम. रोड बदायूॅ में एक दिवसीय ऑफलाइन/ऑनलाईन रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है।
इस रोजगार मेले में कई कम्पनिया प्रतिभाग कर रही है। डी.सी.एम टैक्सटाइल, न्यू एडवॉन्स सिक्योरिटी, कोजेन्ट ई.सर्विस बरेली फयूचर ब्राईट लखनऊ शिवशक्ति वायोटैक्नोलॉजी बरेली जिनेवा क्रॉप साईंस अलीगढ आई.आई.एफ.एल. समस्ता फायंनेन्स लि. बदायूॅ के एच.आर.ओमप्रकाश ने बताया कि फील्ड स्टाफ के लिए 45 ऑफिस के लिए 15 इन्टर पास आदि कम्पनियॉ प्रतिभाग कर रही है। इस रोजगार मेले में शिव शक्ति बायो टैक लखनऊ के एच0आर राहुल पटेल ने बताया इस कम्पनी में 100 रिक्तियॉ है। इसी प्रकार जेनेवा क्राप्स साइंस के एच.आर सचिन माहेश्वरी ने अवगत कराया कि इस कम्पनी में 125 रिक्तियॉ है। डी.सी.एम.टैक्टाईल्स के एच.आर. डालचन्द्र ने बताया कि कम्पनी में लगभग 200 रिक्तियॉ हैं। जो कि ट्रेनी के तैर पर भर्तियॉ करेंगी। इसी प्रकार न्यू एडवान्स सिक्योरिटी के मैनेजर रितेश उपाध्याय ने बताया कि लगभग 40 पद रिक्त है। जिसमें अभ्यर्थी हाईस्कूल पास लम्बाई 167 सेमी. आधार कार्ड फोटो अपने सभी प्रमाण पत्रों के साथ प्रातः 10ः00 बजे मेला स्थल पर उपस्थित हों। जिला रोजगार सहायता अधिकारी सचिन कुमार सिह ने बताया कि माननीय योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना है कि निजी क्षेत्र की कम्पनियों में युवाओ के लिए सुनहरे अवसर प्रदान किये जा रहे है।
उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील की है कि अपने सम्पूर्ण प्रमाण पत्रों सहित अधिक से अधिक संख्या में मेला स्थल जिला सेवायोजन कार्यालय बदायूॅ में उपस्थित हों व योजना का लाभ उठा सकते हैं।
शकील भारती संवाददाता




