कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराएं : डीएम


बदायूँ : 30 सितम्बर। प्रदेश स्तर पर 100 आकांत्मक ब्लॉकों को चिन्हांकन हुआ है। जहां गंभीर कुपोषित मध्यम कुपोषित अल्प बजन एवं बौने बच्चों की संख्या ज्यादा है, जिसमें अम्बियापुर, उसावां, आसफपुर, कादरचौक, वजीरगंज एवं सालारपुर सहित जनपद के 06 ब्लॉक भी शामिल हैं।
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी दीपा रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी ऋषि राज पीडी डीआरडीए अनिल कुमार डीआईओएस डॉक्टर प्रवेश कुमार सीएमओ डॉ प्रदीप वार्ष्णेय एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की। डीएम ने निर्देश दिए है कि पोषण मिशन के अंतर्गत कुपोषित बच्चों को कुपोषण से बाहर लाने के लिए

टीम लगाई जाए जो कुपोषित बच्चों के परिवारों का खानपान रहन सहन देखेगी। गांव में जागरूकता एवं स्वास्थ्य कैंप आयोजित कर कुपोषित बच्चों के परिवारों को जागरूक करते हुए उनका स्वास्थ्य परीक्षण करें एवं उनको राशन वितरण किया जाए साथ ही उन्हें रोजगार भी मुहैया कराया जाए। कुपोषित बच्चों के परिवारों को सभी सरकारी योजनाओं से जोड़कर लाभ उन्हें दिलाया जाए।
डीएम ने निर्देश दिए हैं कि अति कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराएं। डीएम ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि अधिक कुपोषित वाले परिवारों के गांवों में सभी विभागों के कैंप लगाकर योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रदीप वार्ष्णेय को निर्देश दिए हैं कि शिविर के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाने की गति बढ़ाई जाए जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ उठा सकें। कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण करें उन्हें दवा एवं ड्राई राशन वितरण कराएं एवं इसके संबंध में सत्यापन भी किया जाए ड्राई राशन उन्हें समय से वितरित हो भी रहा है अथवा नहीं। माइक्रो प्लान तैयार करके जमीनी स्तर से काम करें।

शकील भारती संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *