सौहार्द बनाए रखने मे गांधी से बेहतर मंत्र कोई नहीं दे सकता

बदायूँ। गांधी, शास्त्री जयंती समारोह का भव्य आयोजन नेहरू मेमोरियल शिव नारायण दास कॉलेज बदायूं में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ कमलेश कुमार सिंह जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि गांधी जैसा धैर्य एवं शास्त्री जैसा साहस लेकर विकासोन्मुख व्यवहार करते हुए सफलता वरण करना चाहिए।

उन्होंने यह भी संदेश दिया कि महान लोग इसलिए महान बनते हैं क्योंकि उनका संकल्प अत्यंत दृढ़ और चरित्र श्रेष्ठ होता है। इसी क्रम में पूर्व प्राचार्य डॉ प्रशांत कोहली ने कहा यदि हम गांधी के बताए हुए मूल्य सत्य, अहिंसा एवम् प्रेम के मार्ग पर चलें तो संसार के सभी मनुष्यों के हृदय को जीत सकते हैं। गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ संजीव सक्सेना

ने सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने मंत्र गांधी से बेहतर कोई नहीं दे सकत। डॉ० मोहन लाल मौर्य राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के द्वारा किए गए महान कार्यों को हम सबको गीता की तरह पढ़ना चाहिए जिससे सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक उन्नयन स्वत: स्थापित हो जायेगा। इसी प्रकार महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ सिद्धार्थ कश्यप , डॉ० शिवराज कुमार, डॉ० मनवीर सिंह, डॉ० आशीष सक्सेना एवं डॉ सिखा शाक्य ने अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में डॉ० एस के सिंह, डॉ० आशीष गुप्ता, डॉ० सत्यम मिश्र, डॉ० आर के शर्मा, डॉ० मधु शर्मा, श्री रवि कुमार, श्री अक्षत अशेष आदि उपस्थित रहें।

शकील भारती, संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *