बदायूँ । कादरचौक रोड पर खुलेआम डाला जाता है मैला चीनी मील से निकलने वाला मैला जिसमें चीनी मील से निकलने वाले तमाम घातक कैमिकल्स
का अपशिष्ट होता है मील के जीएम की लापरवाही से दर्जनों राहगीर झुलस चुके है ।
सवाल यह पैदा होता है। कि किस अधिकारी ने यह हानिकारक अपशिष्ट सड़क की पटरी पर डालने का अधिकार चीनी मील के जीएम को दिया है पटरी पर पड़ी इस अपशिष्ट से झुलस रहे हैं लोग ! डाक विभाग के कर्मचारी पोस्टमैन के साथ भी ऐसा ही हुआ था, अभी भी पोस्टमैन इक़बाल निवासी बदायू के हालात नाज़ुक बने हुए है ।
वही कु० अनन्या (१४ ) पुत्री राधे़श्याम नि० शेखूपुर बदायू एवं जैन उद्दीन पुत्र बला उद्दीन श्रमिक नि शेखूपुर के पैर उसी मील की मैली से जल चुके है।