संभल। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया बहजोई समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ विरास के आदेशानुसार बाहपुर पट्टी में स्वास्थ्य कैम्प लगाया गया। जिसमे कुल 102 मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवा वितरित की गई जिसमे 53 पुरुष एवं 49 महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा दी गयी।
कैम्प में 59 मरीज बुखार के थे सभी का डेंगू एवं मलेरिया की जांच की गई सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आयी, सभी को CBC जाँच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहजोई पर आने की सलाह दी गयी। लोगों से अपील की गई कि अपने घर में गंदगी ना होने दें पानी ना खट्टा होने दिन मच्छरदानी लगा कर लेटे डेंगू ,मलेरिया होने से बच सकें कैम्प में डॉ शुभम अग्रवाल, फर्मासिस्ट मधुर आर्य, फार्मासिस्ट सतीश तिवारी, एल ए राजेन्द्र सिंह मौजूद, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक जयराम,शरीफ अहमद,जमालुद्दीन मौजूद थे।