संभल। यातायात माह नवंबर के अंतर्गत यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया यातायात पुलिस द्वारा बीएमजी इंटर कॉलेज चंदौसी में छात्र-छात्राओं में अध्यापकों के साथ यातायात विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई, यातायात प्रभारी द्वारा यातायात नियम पालन करने हेतु सभी छात्रों से निवेदन किया गया कि जब भी उनके माता-पिता भाई दो पहिया वाहन लेकर चलें तो उनको हेलमेट अवश्य लगवाएं जब
भी बच्चे अपने परिजनों के साथ दो पहिया वाहन पर पीछे बैठ कर चलते हैं तो वह भी हेलमेट अवश्य लगाएं दोपहिया वाहन पर तीन सवारी ना बैठे ,चार पहिया वाहन चलाते समय सभी सीट बेल्ट धारण करें ,वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें, जो बच्चे वाहन में बैठकर अपने परिजनों को रैश ड्राइविंग के लिए कहते हैं वह ऐसा ना करें, रैश ड्राइविंग के कारण दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है, रॉन्ग साइड वाहन ना चलाएं , चालक वाहन चलाते समय रात को डीपर का प्रयोग करे , तथा छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों को डायल 112 एवं 108, 102, एवं 1090 की उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया गया, 1090 की कोऑर्डिनेटर श्रीमती संगीता भार्गव द्वारा शक्ति मिशन के अंतर्गत सभी छात्राओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।