
बदायूँ : 17 नवम्बर। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रदीप वार्ष्णेय मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं एमओआईसी के साथ गुरुवार को जिला स्वास्थ समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आयोजित की। टीकाकरण की स्थिति को देखते हुए डीएम ने पाया कि विकास खंड इस्लामनगर में सबसे कम टीकाकरण हुआ है।
जिस पर उन्होंने असंतोष व्यक्त करते हुए सभी एमओआईसी को निर्देश दिए कि आशाओं के साथ बैठक करें एवं जिन क्षेत्र में टीकाकरण कम हुआ है। वहां चौपाल के माध्यम से जागरूक करें एवं टीकाकरण कराएं। सभी एमओआईसी संवेदनशील होकर कार्य करें। गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण विशेष ध्यान देकर किया जाए एवं इनकी सभी प्रकार की जांचे समय

से कर ली जाए एवं संस्थागत प्रसव सुनिश्चित कराया जाए। जननी सुरक्षा योजना अंतर्गत दिए जाने वाली धनराशि के लिए इनसे बैंक के अभिलेख भी ले लिए जाएं तथा इसके भुगतान को समय से लाभार्थी के खाते में भेजा जाए। संस्थागत प्रसव के मामले में 15 में से 8 ब्लॉक की स्थिति शून्य होने पर डीएम ने निर्देश दिए कि संस्थागत प्रसव बढ़ाएं जाए।
डीएम ने निर्देश दिए कि सभी का प्रयास रहे कि लोगों को चिकित्सीय सुविधाएं बेहतर रूप में मुहैया कराई जाए। क्षय रोग नियंत्रण अभियान अंतर्गत डीएम ने पाया कि लाभार्थियों का भुगतान लंबित है जिस पर डीएम ने निर्देश दिए हैं। कि लाभार्थियों का भुगतान समय सीमा के भीतर ही कर दिया जाए।डीएम ने निर्देश दिए कि माइक्रो प्लान बनाकर कार्य करें बीमारियों को क्षेत्र में पनपने ना दें बेहतर से बेहतर उपचार किया जाए और लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं आसानी से पहुंच सके।
शकील भारती, संवाददाता




