जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में दिए गए निर्देश
– डीएम ने स्वास्थ्य सेवाओं की बारीकी से की समीक्षा
बहजोई (सम्भल)। पांच साल तक के बच्चों का आधार बनवाना जरूरी है। डीएम ने स्वास्थ्य और आईंसीडीएस विभाग को निर्देश दिए। डीएम ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के निर्देश दिए।
कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की गई। एनआरसी चंदौसी में महीने भर में 20 से भी कम बच्चे नहीं पहुंच रहे हैं। इस पर डीएम ने आईंसीडीएस विभाग को सख्त निर्देश दिए कि अधिक से अधिक बच्चों को भर्ती कराकर लाभ पहुंचाएं। इसके साथ ही कम डिलीवरी की शिकायत, आशाओं की अक्रियाशीलता भी सामने आई। आशा संबंधी व्यय काम पाया गया। जुनावई, सम्भल में डिलीवरी की संख्या कम पाई गई।
इसके अलावा जननी सुरक्षा योजना में असमोली, बहजोई, गुन्नौर, रजपुरा, जिला अस्पताल की स्थिति बेहद खराब मिली। नसबंदी का हाल भी सही नहीं मिला। इस पर डीएम ने सख्त नाराज़गी जताई और सुधार के लिए चेताया। यहां सीएमओ डॉ. तरन्नुम रजा, डॉ अनूप अग्रवाल, डॉ. कुलदीप आदिम, डॉ. पंकज बिश्नोई, डॉ. संतोष, संजीव राठौर, अरबाब मेहंदी, अरशद रसूल, मुकेश शर्मा, प्रवीन कुमार, मु अनस, मु जावेद, अब्दुल कय्यूम, रंजन बघेल, एकांशु आदि मौजूद रहे।
ड्यूटी स्थल पर रहते हैं डॉक्टर, देना होगा प्रमाण पत्र
ड्यूटी स्थल से गायब रहने वाले डॉक्टर डीएम के निशाने पर हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी को तैनाती स्थल पर ही रहना होगा। इस आशय का प्रमाण पत्र सीएमओ उपलब्ध कराएं