
– सीएमओ कार्यालय में दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन
बहजोई (सम्भल)। टीकाकरण में लगे ब्लाॅक स्तरीय प्रतिरक्षण अधिकारियों को वैक्सीन प्रबंधन के गुर सिखाए। उन्हें वैक्सीन प्रबंधन और कोल्ड चेन रखरखाव के बारे में विस्तार से बताया गया। प्रमाण पत्र वितरण के साथ प्रशिक्षण का समापन हो गया।
सीएमओ कार्यालय में दो दिवसीय प्रशिक्षण के अंतिम दिन जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ. संतोष कुमार ने कहा कि टीकाकरण के ज़रिए लाभार्थियों तक गुणवत्तापूर्ण वैक्सीन पहुंचाना हम सबकी ज़िम्मेदारी है। इसलिये वैक्सीन प्रबंधन और कोल्ड चैन को मजबूत बनाने की ज़रूरत है। इसके साथ ही प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। यूएनडीपी के बरेली-मुरादाबाद मंडल के प्रोग्राम ऑफिसर प्रियंक सिंह ने प्रशिक्षण की उपयोगिता और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
वैक्सीन कोल्ड चेन मैनेजर अरशद रसूल, यूनिसेफ के डीएमसी प्रवीन कुमार ने वैक्सीन-लाॅजिस्टिक रखरखाव, वेस्टेज, तापमान निगरानी, जरूरत के अनुसार वैक्सीन की मांग बनाना आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया। यहां मुहम्मद अनस, मुहम्मद जावेद, कपिल कुमार, नरेंद्र सिंह, अंजना रानी, सुमनलता, भगवत स्वरूप, वरुनदीप, सक्षम वर्मा, रेखा, लक्ष्मी, नितिन आदि मौजूद रहे।
शकील भारती संवाददाता






