
– जिले भर में 15 दिन तक अभियान चलाकर लगाए जाएंगे टीके
– घर-घर सर्वे के आधार पर 3.55 लाख बच्चों को किया गया है चिन्हित
बहजोई (सम्भल)। जिले में बड़ी संख्या में बच्चों का नियमित टीकाकरण नहीं हो पाया है। इसको ध्यान में रखकर विशेष टीकाकरण पखवाड़ा चलाया जा रहा है। सीएमओ ने विधिवत उदघाटन कर टीकाकरण पखवाड़े का आगाज किया।
नियमित टीकाकरण का ग्राफ काफी नीचे गिरता जा रहा है। इसको ध्यान में रखकर प्रदेश के सभी जिलों में विशेष टीकाकरण पखवाड़े का खाका तैयार किया गया है। सोमवार
को सीएमओ डॉ. तरन्नुम रजा ने बहजोई के मोहल्ला अलवी में विशेष टीकाकरण अभियान का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने टीकाकरण सत्र पर लक्षित बच्चों की ड्यूलिस्ट का अवलोकन किया।
सीएमओ ने कहा कि 20 जनवरी तक चलने वाले इस विशेष टीकाकरण पखवाड़े में पांच वाल तक के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने अधीनस्थों को निर्देश दिए कि कोई भी
पात्र बच्चा टीकाकरण से वंचित नहीं रहना चाहिए। इस दौरान विरोधी परिवारों को समझा-बुझाकर बच्चों को टीके लगवाने के साथ ही इससे होने वाले फायदों के बारे में भी बताया गया। यहां डॉ. चिकित्सा अधीक्षक विरास यादव, एआरओ महेश गौतम, वैक्सीन मैनेजर अरशद रसूल, डीएमसी प्रवीन कुमार, लवली सक्सेना, राजकुमार, नीतिका मित्तल आदि मौजूद रहे।
—3.55 लाख है लक्ष्य—
जिले भर में आशाओं के जरिए डोर टू डोर सर्वे कराया गया था। सर्वे के आधार पर 4.78 लाख परिवार चिन्हित किए गए थे। इन परिवारों में शून्य से पांच वाल तक के 3.55 लाख बच्चों को चिन्हित किया गया है। इन बच्चों को नियमित टीकाकरण के तहत ड्यू टीके लगाने का लक्ष्य है।
शकील भारती संवाददाता







