हाई कोर्ट बेंच लखनऊ पहुँचकर ली कानूनी राय।
दरगाह आला हज़रत के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मियां) की ओर से बाराबंकी प्रतिनिधिमण्डल मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी के नेर्तत्व में गया था। वहाँ पहुँचकर मस्जिद गरीब नवाज़ की पूरी रिपोर्ट तैयार कर की। जिसे जल्द दरगाह आकर दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां) व सज्जादानशीन को रिपोर्ट सौप कर प्रतिनिधि मंडल स्थिति से अवगत कराएगा।
दरगाह के मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि इससे पहले प्रतिनिधिमंडल आज लखनऊ हाइकोर्ट बेंच पहुँचकर वरिष्ठ वकील आलोक कुमार मिश्रा से कानूनी सलाह मशवरा किया। फिर एडीजी लखनऊ एस.एन.सावंत से मिलकर पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। कहा कि स्थानीय प्रशासन ने वहाँ के ज़िम्मेदार मुसलमानो के खिलाफ मुकदमा लिख कर उनका उत्पीड़न कर रहा है। लोग दशहत के कारण पलायन करने को मजबूर है। एडीजी साहब ने मौलाना शाहबुद्दीन रज़वी, मौलाना आज़म हशमती, अब्दुल हक़ को आश्वासन दिया कि किसी के भी खिलाफ अन्याय नही होने दिया जाएगा। इस पूरे मामले को लेकर स्थनीय प्रशासन से बात करने व एक दो दिन में बाराबंकी दौरा करने का यकीन दिलाया।