सड़क सुरक्षा के तहत ली जाएगी शपथ

– 6000 विद्यार्थी मानव श्रृखला बनाकर करेंगे जागरूक

बदायूँ : 22 जनवरी। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जनपद में आज 23 जनवरी जिला, तहसील एवं ब्लॉक मुख्यालयों पर सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने जनपद

वासियों से अपील की है कि सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला में अधिक से अधिक लोग शामिल होकर यातायात नियमों की शपथ लें और नियमों का अक्षरशः पालन करें।
रविवार को जिलाधिकारी मनोज कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक एके श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट

बृजेश कुमार सिंह, एवं संबंधित अधिकारियों के साथ होने वाले सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह का संबंधित अधिकारियों के साथ भामाशाह चौराहे से नवादा चौराहे तक होने वाले कार्यक्रम का रिहर्सल कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
कार्यक्रम में लगभग 6000 विद्यार्थियों के शामिल होने की संभावना है इसलिए सभी संबंधित अधिकारी अपनी तैयारियों को समय रहते पूर्ण कर लें। डीएम ने अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि इसके लिए विशेष सफाई कराई जाए। विद्युत विभाग पोल विद्युत लाइनों का निरीक्षण कर ले जहां दुरुस्त कराने की आवश्यकता हो वहां पर तत्काल कार्रवाई की जाए। पुलिस विभाग दोनों एवं सेक्टर वायस ड्यूटी लगाए।
जनपद मुख्यालय पर मानव श्रृंखला मार्ग भामाशाह चौराहे से एन0एम0एस0एन0 दास कालेज (नवादा पुलिस चौकी के पास) तक लगभग 2900 मीटर में बनाई जाएगी। जिसमें लगभग 6000 से अधिक छात्र/छात्राओं, अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ-2 आम जनता के लोगों के द्वारा भी प्रतिभाग किया जाएगा।

मानव श्रृंखला मार्ग को 09 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। अतः कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु निम्नांकित अधिकारियों को सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट नामित किए गए। मानव श्रृंखला मार्ग पर वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा। नामित अधिकारी प्रातः 09.00 बजे डयूटी स्थल पर पहुँच जायेगें तथा यह डयूटी तब तक प्रभावी रहेगी जब तक श्रृंखला में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र/छात्राऐं एवं अन्य अपने गन्तव्य स्थलों तक न चले जाए।
सभी अधिकारीगण ठीक 11-20 बजे अपने वाहन का सायरन बजाकर शपथ ग्रहण करने का संकेत देंगे और अपने-अपने आवंटित स्थल पर उपस्थित रहकर शपथ दिलायेंगे। मानव श्रृंखला स्थल भामाशाह चौक से नवादा चौराहे तक कुल 09 सेक्टर में विभाजित किया गया है। सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को स्कूल में प्रातः 09ः30 बजे तक बुला लिया जाए। प्रातः 10ः15 बजे सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को आवंटित श्रृंखला स्थल पर पहुचाया जाए। प्रातः 10ः45 बजे तक सभी प्रतिभागी छात्र छात्राओं को कतार में खड़ा किया जाए। प्रातः 11ः00 बजे तक सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं की मानव श्रृंखला बनवा दी जाए। प्रातः 11ः20 बजे, जो जहाँ खड़ा है वही पर सड़क सुरक्षा नियमों की शपथ लेगा। प्रातः 11ः30 बजे यह मानव श्रृंखला विसर्जित होगी। ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी।
नवादा पुलिस चौकी से दातागंज तिराहे/इन्द्रा चौक की तरफ आने वाला हल्के वाहन काली सड़क/कोतवाली मार्ग की तरफ से डायवर्ट रहेगा। दातागंज की तरफ से आने वाला ट्रैफिक मझिया मार्ग से गौरीशंकर मन्दिर की तरफ डायवर्ट रहेगा। उसावां अलापुर मार्ग की तरफ से आने वाला ट्रैफिक मझिया मार्ग की तरफ डायवर्ट रहेगा। नवादा चौराहे से कलेक्ट्रेट मार्ग के मध्य में आने वाले सभी मार्ग, जो मुख्य मार्ग से जुड़ते है, प्रतिबन्धित रहेंगे। सभी अधिकारियों/कर्मचारियों के वाहन मिशन कम्पाउन्ड/राजकीय इण्टर कालेज में पार्क किये जायेंगे

शकील भारती संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *