बदायूँ । तदाता दिवस के उपलक्ष्य में नेहरू पब्लिक स्कूल बदायू में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें अध्यक्षता कर रहे बदायू यूथस के अध्यक्ष जिया अन्सारी ने कहा कि संविधान में हम भारतीयों को मत का जो अघिकार दिया गया है वह बहुत महत्वपूर्ण है हमें अपने मनचाही पार्टी को मत की शक्ति से सत्ता और शासन में लाने का अघिकार है इसलिये भारत के प्रत्येक नागरिक को १८ वर्ष की आयु पूर्ण कर लेने पर सर्वप्रथम मत बनवाना चाहिये और जितना महत्व मत बनवाने का है उससे कही अधिक मताधिकार का है
प्रबन्धक विनय राना ने कहा कि देश का सबसे महत्वपूर्ण दिवस मतदान दिवस होता है
जब हम अपने मताधिकार का प्रयोग करते है हमें अपने मत की शक्ति को पहचानने की कोशिश करना चाहिये
कार्यक्रम का संचालन राघवेंद्र सक्सेना ने किया
इस मौक़े पर रिहान अंसारी, राजेश कुमार सिंह, रविशंकर, गुड्डू यादव, गुलज़ार खान, फरहत नीलम, साजिया उमर, ज्योति जोशी, कु शिवानी, सुनीता, सरिता, ख़ालिद अहमद आदि रहे।
शकील भारती, संवाददाता




