
बदायूँ। इस्लामिया इण्टर कालेज बदायू द्वारा आयोजित 20-20 क्रिकेट मैच का उदघाटन जिला विघालय निरीक्षक डा. प्रवेश कुमार द्वारा गेंद को हिट करके किया गया।
कालेज में संचालित वर्तमान शिक्षण सत्र में कालेज क्रिकेट कोच ज़हीर फराह खान द्वारा कठोर परिश्रम के बाद स्टूडेण्टस को क्रिकेट के लिए तैयार किया था। जिसकी प्रतिदिन कालेज ग्राउण्ड में प्रैक्टिस जारी थी। मैच की तिथि पूर्व से निर्घारित थी। जिसमें दो टीम बनी एक कालेज व
मैनेजमेन्ट स्टाफ की व दूसरी स्टूडेण्टस इलेविन जिसमें डीआईओएस की मौजूदगी में टास उछाला गया टीचर्स इलेविन के कप्तान प्रवक्ता असलम यार खा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी की ऐलान किया। मैच की ओपनिंग टीचर्स इलेविन की ओर से जिया अन्सारी व टीम के कप्तान असलम यार ने की। जिसमें पहली गेद पर छक्का लगाकर जिया अन्सारी ने खाता खोला, मैच में टीचर्स इलेविन के खिलाडी षिक्षक जुबैर ने अद्र्व षतक लगाकर जमबूत पारी खेली। टीचर्स इलेविन ने 20 ओवर में 154 रन का लक्ष्य स्टूडेण्टस इलेविन को दिया।
दूसरी पारी में स्टूडेन्टस इलेविन ने धमाकेदार बल्लेबाजी का मजाहिरा किया व स्टूडेण्टस इलेविन की टीम की ओर से लवी ने अद्र्व षतक लगाकर मैन आफ द मैच हासिल किया व टीम को जीत के करीब करने का काम किया। स्टूडेन्टस इलेविन ने 3 विकेट खोकर 19 वें ओवर जीत हासिल की। स्टूडेन्टस इवेविन के कप्तान आतिफ ने बेहतरीन प्रर्दषन किया। मैनेजिंग कमेटी के अध्यक्ष यासीन इहमद फरीदी ने षानदार पारी खेली। ग्राउण्ड में पूरे दिन हलचल रही। नगर के तमाम मुहल्लों से दर्षको का ताता लगा रहा, मैच में इम्पायर वसीमुल हसन एवम खालिद भाई ने की। स्कोरिंग हामिद ने की, कमेन्टरी अजीम उददीन ओर राहुल ने की।
20-20 मैच में इस्लामिया इण्टर काले की प्रबन्ध समिति की ओर से मैनेजर खिसाल उददीन व अध्यक्ष यासीन फरीदी की गरिमामयी उपस्थिति में जिला विघालस निरीक्षक डा प्रवेष कुमार ने कहा कि फिटनेस के खेल अवष्य खेलते रहना चाहिए, टीचर्स इलेविन के खिलाडियों के प्रर्दषन ने सिद्व कर दिया कि इंसान कभी बूढा नही होता, सााि ही जीतने वाले स्टूडन्टस की सराहना करते हुए कहा कि इस्लामिया कालेज की टीम जनपद में ही नही राज्य तक जाए खूब मेहनत करे, पढाई मंे भी आगे जाए व क्रिकेट में भी जनपद का नाम रोषन करे। कालेज प्रधानाचार्य अब्दूल सुबूर खा के अथक प्रयासों से टी 20-20 मैच समपन्न हुआ प्रधानाचार्य ने सभी आुगन्तुक का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सीनियर लाया जलाल उददीन ने टाफी देकर खिलाडियों की हौसला अफजाई की यहाॅ डा षाहिद कययूम, एड0 बिलाल उददीन, एड0 सफीर उददीन, बसीर उददीन, मोहसिन उददीन,मो0 अजीम,, फैजान अख्तर, अमन सैफी, अजहर, इंजी0 इमरान, रेहान अन्सारी, हसन अब्दुल्ला, फारूक सैफी, कमाल खा आदि रहे।
शकील भारती संवाददाता