निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल में नहीं मिला टीकाकरण से छूटे बच्चों का रिकार्ड
सम्भल। डीएम ने जिला अस्पताल में टीकाकरण विभाग का निरीक्षण किया। टीकाकरण से छूटे बच्चों का रिकार्ड नहीं मिलने पर नाराजगी जताई। साथ ही सप्ताह भर में सुधार करने की चेतावनी दी।
शनिवार को डीएम मनीष बंसल अचानक सम्भल के जिला अस्पताल पहुंच गए। सोमवार से शुरू होने वाले विशेष टीकाकरण पखवाड़ा के मद्देनजर उन्होंने लेफ्ट आउट और ड्राॅप आउट बच्चों का रजिस्टर तलब किया। पीपीसी इंचार्ज डाॅ. सुनील त्यागी छूटे हुए बच्चों से सम्बंधित कोई रिकार्ड नहीं दिखा पाए। इसके अलावा आशाओं का मुख्य रिकार्ड यानी उनकी टेकिंग बुक भी पूरी नहीं थी। शहरी क्षेत्र में एएनएम और आशाओं के कार्य क्षेत्र का सही विभाजन भी नहीं मिला।
तमाम खामियां मिलने पर डीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने स्टाफ को सख्त निर्देश दिए कि सप्ताह भर में सभी खामियों में सुधार कर लिया जाए। साथ ही सोमवार से शुरू होने वाले विशेष टीकाकरण अभियान में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। डीएम ने कहा कि फिलहाल यह चेतावनी है। सुधार नहीं होने पर कार्रवाई भी की जाएगी।
शकील भारती संवाददाता




