
– खराब सुपरविजन से टीकाकरण प्रभावित होने की बात सामने आई
बहजोई (सम्भल)। स्वास्थ्य विभाग के राज्य स्तरीय पर्यवेक्षकों की टीम ने विशेष टीकाकरण पखवाड़ा का जायजा लिया। जिले में सबसे ज्यादा खराब स्थिति लक्षित बच्चों की सूची और सुपरविजन की रही। सुधार का सुझाव देकर टीम वापस लखनऊ रवाना हो गई।
संयुक्त निदेशक डाॅ. अमित और राज्य टीकाकरण समन्वयक सत्यप्रकाश एक दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे। उन्होंने ब्लाॅक बनियाखेड़ा के कैथल, चंदौसी के लक्ष्मणगंज, बहजोई के बिसारू में विशेष टीकाकरण अभियान का जायजा लिया। इस दौरान किसी भी सत्र पर उन्हें लक्षित बच्चों की ड्यूलिस्ट पूरी नहीं मिली। टीकाकरण टीमों का सुपरविजन भी बेहद खराब था। किसी भी सुपरवाइजर पर चेकलिस्ट उपलब्ध नहीं थी।
इसके अलावा जिम्मेदारों को यह भी नहीं मालूम था कि सर्वे के आधार पर उनके क्षेत्र के बच्चों का लक्ष्य क्या है? टीमों के पास टीकाकरण कार्डों की भी कमी थी। टीकाकरण करने वाली एएनएम और अन्य स्टाफ को यह भी नहीं मालूम था कि बच्चों को कब और कौन सा टीका लगाया जाता है। शाम
को सीएमओ कार्यालय में बैठक में सभी बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की गई। टीम सदस्यों ने कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने और सभी कमियों को सुधारने का सुझाव दिया। यहां डाॅ कुलदीप आदिम, डाॅ संतोष कुमार, डाॅ पारुल, संजीव राठौर, महेश गौतम, अरशद रसूल, मु जावेद, प्रवीन कुमार, मु अनस, अब्दुल कय्यूम, आशीष गुप्ता आदि मौजूद रहे।
शकील भारती संवाददाता





