अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला आरक्षियों के साथ किया गया कार्यक्रम

बदायूँ । में जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री अभय कुमार के निर्देशानुसार जिला महिला अस्पताल में जिला अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम के प्रथम दिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत ’’हम होगे कामयाब‘‘ पर महिलाओं व महिला आरक्षियों के साथ कार्यक्रम किया गया जिसमें महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती ऋचा गुप्ता द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी दी गई व साथ ही महिलाओ व किशोरियों से स्वास्थ्य, स्वच्छता, शिक्षा पर विशेष चर्चा की गई व सभी हेल्पलाइन नं0 181,1090,1098,102,108,112,1076 की भी जानकारी दी गई। महिलाओं द्वारा अपने क्षेत्र में पहचान बनाने वाली व रूढ़िवादी परम्पराओं को पीछे छोड़ दूसरो को प्ररणा देने वाली महिलओ को सफल कहानी के माध्यम से उनके सघंर्ष को दर्शाया गया (शोभा व रेनू) कार्यक्रम मं जिला समन्वयक श्री मती छवि वैश्य व रूचि पटेल, सामाजिका कार्यकर्ता श्री भमरपाल जिला बाल संरक्षण इकाई, श्रीमती सपना जायसवाल चौकी प्रभारी वन स्टाप सेन्टर व समस्त महिला आरक्षी उपस्थित रही।

शकील भारती संवाददाता

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *