
डॉ. शकील अहमद ने अपनी भाभी के लिए मांगे वोट
बदायूं । में सपा समर्थित श्रीमती नाजमी के समर्थन में शहर के मोहल्ला शहबाजपुर में वाल्मीकि समाज में मीटिंग आयोजित की गई मीटिंग में डॉक्टर शकील अहमद ने अपनी भाभी श्रीमती नाजमी के लिए वोट मांगे। उनके साथ डॉ. इत्तेहाद आलम ने बाल्मीकि समाज से कहा की जाति धर्म को छोड़कर
केवल विकास के नाम पर वोट चाहिए लिहाजा किसी के बहकावे में ना आए एक बार मौका दें शहर को अच्छा चेयरमैन बनाना है। विकास कार्य कराना है तो श्रीमती नाजमी के चुनाव चिन्ह स्कूटर पर आगामी 11 मई को मोहर लगाकर उन्हें भारी बहुमत से जिताएं। बाल्मीकि समाज के लोगों ने फूल माला पहनाकर डॉ. शकील अहमद व डा.इत्तेहाद का जोरदार स्वागत किया ।
इस मौके पर भारी संख्या में वाल्मीकि समाज के के लोग मोहित वाल्मीकि, चंदन वाल्मीकि, सुमित वाल्मीकि, सूरजीत, बाल्मीकि गुरप्रीत वाल्मीकि, संगम वाल्मीकि, विक्की, विवेक, आदि लोग मौजूद रहे।