बदायूं के ग्रीनलॉन में नाजमी के समर्थन में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने की एक विशाल जनसभा

बदायूं । में नगर पालिका अध्यक्ष पद की  शहर की सपा समर्पिथ प्रत्याशी श्रीमती नाजमी का चुनवी जनसंपर्क तेज होता नजर आ रहा है। देर रात बदायूं की ग्रीन लॉन मथुरिया चौराहा के पास में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में एक

विशाल जनसभा आयोजित की गई जिसमें हजारों की तादाद में लोग शामिल हुए और लोगों ने विचारों को सुना इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष आशीष यादव ने इशारों इशारों में निशाना साधते हुए कहा कुछ लोग कहते हैं।
कि उन्हें जनता ने खड़ा किया है। उनसे पूछा जाए कि यदि जनता ने उन्हें खड़ा किया है। तो

हाजी रईस अहमद ने कहा लगभग 2000 लोगो को  बदायूँ मे  मिलेगा रोजगार

तो आज हजारों की तादात में हमारी सभा में जनता क्यों आई है
एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चलता रहा आशीष यादव ने कहा कि किसी के बहकावे में ना आए समाजवादी पार्टी पूरी तरीके से श्रीमती नाजमी को चुनावी मैदान में उतारा है।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधानसभा प्रत्याशी शहर के हाजी रहीस अहमद ने भी अपने विचारों को लोगों के सामने रखा उन्होंने कहा कि वे हमेशा से चाहते हैं।
कि बदायूं का विकास हो क्योंकि वह बदायूं के रहने वाले हैं।

इसलिए जाहिर सी बात है कि उन्हें बदायूं से ज्यादा प्यार है।
अगर जनता उनके साथ देती है। तो वह बदायूं की बदहाल सड़कें तभी सही होंगी जब एक बेहतर चेयरमैन और शहर में इच्छा विधायक चुना जाएगा उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों में सभी लोगों का मुझे प्यार मिला इसके लिए उन्होंने सभी का शुक्रिया अदा किया उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव के बाद लगभग 2000 लोगों को रोजगार देने का वादा है।
उन्होंने कहा कि शहर के अंदर एक विशाल मॉल खोला जा रहा है

जिसमें बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार का अवसर मिलेगा आप सभी लोग आगामी 11 मई को स्कूटर के चुनाव पर मोहर लगाकर 9 मई को श्रीमती नाजमी को कामयाब बनाएं।
इस मौके पर डॉ मौलाना यासीन उस्मानी ने भी अपने विचारों को लोगों के सामने रखते हुए कहा आपके हाथ में सब कुछ है। आपको समझ ना हैं।

क्या सही है क्या गलत है। इसलिए एक आच्छा चेयरमैन चाहते हैं तो एक अच्छे व्यक्ति को चेयरमैन बनाए और किसी के बहकावे में नहीं आए सोच समझकर मतदान करना है। बदलाव लाना सिर्फ आपके हाथ में है। किसी भी जाति धर्म के नाम पर ना वटे सिर्फ विकास के नाम पर वोट दें
इस मौके पर हजारों की तादाद में लोगों ने चुनावी जनसभा को सुना व समाजवादी पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद रहे।

शकील भारती संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *