22 जून तक चलेगा दस्त नियंत्रण पखवाड़ा

– बहजोई चेयरमैन राजेश शंकर ने किया अभियान का उद्घाटन
– बाल मृत्यु दर रोकने के लिए शासन स्तर से शुरू हुई कोशिश

बहजोई (सम्भल)। दस्तों से असमय होने वाली मौतों के प्रति शासन गंभीर है। इसकी रोकथाम के लिए 22 जून तक दस्त नियंत्रण पखवाड़ा चलाया जा रहा है। बहजोई चेयरमैन ने इस अभियान का शुभारंभ किया।

प्रदेश सरकार के निर्देश पर बुधवार से जिले में दस्त नियंत्रण पखवाड़ा चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य शून्य से पांच साल तक के बच्चों की दस्त से होने वाली मौतों को रोकना है। बुधवार को चेयरमैन राजेश शंकर राजू ने सीएमओ कार्यालय में दस्त नियंत्रण पखवाड़े का फीता काटकर आगाज किया। उन्होंने लोगों को ओआरएस, आयरन, कैल्शियम आदि का वितरण भी किया।

सीएमओ डॉ. तरन्नुम रजा ने बताया कि 22 जून तक चलने वाले इस अभियान के लिए सभी चिकित्सकों तथा फ्रंटलाइन वर्कर को प्रशिक्षित किया जा चुका है। सीएचओ, एएनएम, आशा, आंगनवाड़ी स्टाफ के माध्यम से जिले भर में ओआरएस का वितरण कर समुदाय को जागरूक किया जाएगा। यहां डॉ पंकज विशनोई, डॉ मनोज कुमार, डॉ विरास यादव, संजीव राठौर, अरबाब मेंहदी, महेश गौतम, प्रवीन कुमार, अरशद रसूल, लवली सक्सेना, कपिल कुमार, अंजना रानी, सर्वेश कुमारी, पुष्पेन्द्र आदि मौजूद रहे।

— मुख्य बिंदु —

 प्रदेश में हर साल 1000 जीवित बच्चों में से 43 बच्चों की मौत हो जाती है।
शून्य से पांच साल तक के बच्चों की सबसे ज्यादा दस्तों से मौत होती है।
प्रदेश में हर साल पांच साल से कम उम्र के 16 हजार बच्चों डायरिया से मौत हो जाती है।
कुपोषित और अतिकुपोषित बच्चों में डायरिया की आशंका अधिक रहती है। इसलिए इन बच्चों पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है।

शकील भारती संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *