
बदायूँ। 21 जून को शहर कांग्रेस कमेटी बदायूं की एक बैठक शहर उपाध्यक्ष मोहम्मद जाहिद के कार्यालय मोहल्ला सोथा पर आयोजित की गई जिसमें बीजेपी सरकार के नौ साल पूरे होने पर उनकी नाकामियों को गिनाया गया।
शहर अध्यक्ष चौधरी वफ़ाती मिया ने कहा कि आज सरकार अपने 9 साल पूरे होने पर जश्न मना रही है और विकास का ढिंढोरा पीट रही है इन 9 सालों में जनता को क्या मिला महंगाई बेरोजगारी नफरत झूठे वादों के सिवा कुछ नहीं मिला
उन्होंने कहा कि सरकार ने वादा किया था कि किसानों की आय को दोगुना कर दिया जाएगा हर साल 2करोड़ नौजवानों को रोजगार दिया जाएगा विदेशों में जमा काला धन वापस लाया जाएगा महिलाओं की सुरक्षा की जाएगी भ्रष्टाचार को खत्म किया जाएगा और महंगाई को कम किया जाएगा इन वादों का क्या हुआ आज देश में जो गरीब है वह और गरीब होता जा रहा है अमीर और अमीर हो गया हां अगर विकास हुआ है तो वह प्रधानमंत्री जी के अपने गिने-चुने मित्रों का जरूर हुआ है यह आमजन अच्छी तरह जान चुका है। और 2024 में बदला लेने के लिए तैयार बैठा है।
उन्होंने कहा महंगाई इस कदर बढ़ गई है।
कि अब गरीब आदमी को घर चलाना मुश्किल हो रहा है पढ़े लिखे नौजवान बेरोजगार घूम रहे हैं और नफरत को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस पर भी सरकार अपने 9 वर्ष पूरे होने पर जश्न मना रही है। अब जनता इनकी झूठे वादों में फंसने वाली नहीं
शहर उपाध्यक्ष मोहम्मद जाहिद ने कहा कि सरकार विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है और विपक्ष के नेताओं के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई कराई जा रही है चाहे किसान हो व्यापारी हो नौजवान हो या हमारे देश की बेटियां हो सब परेशान हैं और उनकी आवाज को कोई सुनने वाला नहीं है।
शहर महासचिव गुलाम अब्बास ने कहा कि आज देश में राहुल गांधी ही अकेले वह नेता है जो समाज के हर वर्ग की आवाज
को बड़ी निडरता के साथ उठा रहे हैं। सरकार ने उनकी आवाज दबाने की बहुत कोशिश की मगर उनकी आवाज को दबा नहीं सकी आज देश का हर तबका उनकी तरफ आशा भरी निगाहों से देख रहा है और 2024 में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री देखना चाहता है इस मौकेपर प्रदेश सचिव सैयद जाबिर जैदी, शैदा हुसैन सलमानी, लाल मिया चौधरी, पूर्व पीसीसी सदस्य नईम खान, कल्लू भाई ,राजेंद्र कुमारस निसार उद्दीन, जिला उपाध्यक्ष शमशाद हुसैन, नासिर खान, पर वार्ड अध्यक्ष चंदा हुसैन, आदि लोग मौजूद रहे।