संभल।(एनक्यूएएस) के तहत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर सिंघोली पूर्वी ब्लॉक रजपुरा ने नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस टीम ने क्वालीफाई कर मुरादाबाद मंडल में 73 प्रतिशत अंक मिलने पर पहला स्थान प्राप्त किया है। टीम को पुरस्कार स्वरूप एक प्रमाण पत्र व लगभग दो लाख रुपए की धनराशि मिलेगी। विदित हो कि चार एवं पांच जून 2023 को नेशनल लेवल की टीम द्वारा एसडब्ल्यूपी सिंघोली पूर्वी ब्लाक रजपुरा का एसेसमेंट किया गया था। जिसके अंतर्गत मुरादाबाद मंडल में 73 प्रतिशत अंक मिलने पर मंडल का प्रथम हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस टीम द्वारा
क्वालीफाई किया गया है।जिलाधिकारी मनीष बंसल द्वारा समस्त समस्त रजपुरा टीम एवं जनपद स्तरीय स्वास्थ्य विभाग की टीम की सराहना की गई है।जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने बताया कि यह मंडल में प्रथम हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर है। जिसे नेशनल टीम के द्वारा क्वालीफाई किया गया है। को पुरस्कार स्वरूप एक प्रमाण पत्र व लगभग दो लाख रुपए की धनराशि मिलेगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा तरन्नुम रजा द्वारा रजपुरा एवं सिंगरौली पूर्वी के समस्त स्टाफ को बधाइयां देते हुए सराहना की गई है।