।
बदायूँ। वृक्षारेपण अभियान के दूसरे दिन बदायू यूथ ने जिला पशु चिकित्सालय प्रांगण , बदायू में प्रभारी पशुचिकित्साधिकारी डॉ. विजय वीर के साथ बरगद के पौधा लगाकर वृक्षों व हरियाली की सुरक्षा करने का संकल्प लिया।
इस मौके डॉ विजयवीर ने कहा कि हम सबकों मिलकर वृक्षों की सुरक्षा करनी होगी तब ही हम पर्यावरण को सुरक्षित कर सकते है यह पर्यावरण हम सबकी धरोहर है हमारा कर्तव्य इसकी देखरेख करना व समय-समस पर पानी लगाना चाहिए। मु0 शादाब ने कहा कि देश में ऑक्सीजन के संकट से निबटने के लिए हमे वृक्ष लगाने का प्रतिशत बढाना होगा तभी इस विकराल रूप धारण कर रही समस्या से निजात मिल सकती है। अध्यक्ष बदायू यूथ जिया अन्सारी ने बताया कि संगठन का यह अभियान जनपद स्तरीय है विभिन्न क्षेत्रों में वृक्षोरोपण लगातार जारी है संगठन द्वारा जनता को वृक्ष की अहमियत के बारे में जागरूक करने का कार्य भी जारी रहेगा, साथ ही मास्क वितरण भी किया जाता रहेगां। अन्य वक्ताओं में वसीम अहमद, वीरेन्द्र जाटव ने भी विचार व्यक्त किए। यहा मु0 रिहान अन्सारी, जीशान अन्सारी, मु0 खालिद अहमद, सितार उददीन, फिदा हुसैन, राजकुमार पाल, महेन्द्र पाल सिंह आदि रहे।