बदायूं 6 अक्टूबर को जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष जनाब शाहनवाज आलम के निर्देश पर आज जनपद बदायूं मैं जिला अध्यक्ष हाजी नुसरत अली के नेतृत्व में शहर उपाध्यक्ष मोहम्मद जाहिद अली के आवास पर एक गोष्ठी कर तत्कालीन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पंडित
नारायण दत्त तिवारी को याद किया गया और जिले के मशहूर शख्सियत को एजाज से नवाजा गया जिसमें मशहूर शायर सादिक अलापुरी, अहमद अमजदी,बिलाल अहमद बिलाल, शमश् मुजाहिदी राजवीर तरंग,जिया अंसारी, शकील भारती, अफजल अजीज, डॉ. जावेद मिर्जा, सय्यद जाविर जैदी मास्टर अकबर अहमद डंपी, सैयद नदीम उद्दीन,मोहम्मद जाहिद,वसीम अली खान, हाजी ताहिरउद्दीन, आदि लोगों को प्रशंसनीय पत्र देकर सम्मानित किया गया
इस मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ठाकुर ओंकार सिंह शहर अध्यक्ष चौधरी वफातीमिया जिला उपाध्यक्ष वीरेश तोमर जिला उपाध्यक्ष सलीम अंसारी पीसीसी सदस्य इकलस हुसैन, जिला उपाध्यक्ष शेर अली खान, अंसार अली, हाजी इरफान अली,आदि लोग मौजूद रहे।