बदायूं। 8 नवंबर प्रांतीय आवाहन पर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम चाय के साथ कांग्रेस की बात के अंतर्गत आज बिसौली ब्लाक के ग्राम मौजपुर में अल्पसंख्यक विभाग के नेता इदरीश के आवास पर संगठन के जिला अध्यक्ष हाजी नुसरत अली के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया
इसमें मुख्य अतिथि पीसीसी सदस्य जिला महासचिव डॉक्टर रामरतन पटेल रहे उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अब सभी जाति धर्म वर्गों का ध्यान कांग्रेस की तरफ है अल्पसंख्यक समाज को खास तौर से कांग्रेस के साथ जुड़ना चाहिए क्योंकि समाजवादी पार्टी और बसपा ने इस समाज को हमेशा छ ला है और कांग्रेस पार्टी है जो बराबरी का हक और हिस्सेदारी देती है आज आप देख रहे हैं कि मुसलमान पर जो जुर्म हो रही हैं उसे पर समाजवादी पार्टी के सारे नेता चुप हैं केवल राहुल गांधी जी और प्रियंका गांधी जी ही आपकी आवाज को उठा रहे हैं अल्पसंख्यक समाज को अब बेखौफ होकर कांग्रेस के साथ आना चाहिए 2024 में कांग्रेस की सरकार बनना निश्चित है
जिला अध्यक्ष हाजी नुसरत अली ने कहा कि आज हम प्रदेश के अध्यक्ष जनाब शाहनवाज आलम साहब के निर्देश पर पूरे उत्तर प्रदेश के हर जनपद में हर गांव हर मोहल्ले चाय के साथ कांग्रेस की बात का जो प्रोग्राम कर रहे हैं निश्चित तौर पर लोगों का ध्यान हमारी ओर आकर्षित हो रहा है और कांग्रेस का परिवार दिन वा दिन बढ़ता जा रहा है मौजूदा भाजपा की सरकार में आप देख रहे हैं कि महंगाई आसमान छू रही है नौजवान बेरोजगार है महिलाएं परेशान हैं गरीब बेचारा अपना घर चलना मुश्किल हो गया है ऐसी स्थिति में बदलाव लाना जरूरी है।
इस मौके पर पीसीसी सदस्य जिला उपाध्यक्ष सोमेंद्र सिंह यादव जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र यादव प्रभारी ठाकुर लोकपाल सिंह जिला सचिव अवनीश यादव जिला उपाध्यक्ष जावेद अंसारी जिला महासचिव डॉक्टर जीशान अली पीसीसी सदस्य सुधीर उपाध्याय डॉक्टर इरफान मुशाहिद सैफी अकरम खान मुस्ताक खान चंद्रपाल सिंह यादव सदाकत अंसारी रिजवान खान आदि लोग मौजूद रहे।