उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी से मिले कांग्रेसी
बदायूं । 9 नवंबर को चौधरी वफाती मिया शहर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व मे कस्बा सहसवान के कुछ लोगो के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन उनकी अनुपस्थिति में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मो.तहसीन को दिया ज्ञापन में चौधरी वफाती मियां ने कहा है कि
सीएससी सहसवान पर पीएमडब्लू बर्गर मरीज से अवैध वसूली करता है और गरीब टीवी के मरीजों से रिश्वत लेने का उक्त व्यक्ति का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है ये वड़े शर्म की बात है एक तो गरीब आदमी अपना इलाज करने को परेशान है ऊपर से यह अवैध वसूलीसे दोहरी मार पड़ रही है
पूरे प्रकरण की जांच की तत्काल जांच कराए जाने की मांग की
उपमुख चिकित्सा अधिकारी ने पूरा आश्वासन दिया कि अति शीघ्र ही उक्त प्रकरण की जांच करा कर आवश्यक कार्रवाई होगी
इस मौके पर अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष हाजी नुसरत अली
शहर उपाध्यक्ष मोहम्मद जाहिद अल्पसंख्यक विभाग के डॉक्टर फैजल कादरी शहर उपाध्यक्ष अहमद अमजदी अब्दुल मुतालिब अखिल अहमद मुसर्रत भाई वीरपाल आदि लोग मौजूद रहे।