
बहजोई (सम्भल)। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत पर्यवेक्षक जाकिर हुसैन का निधन हो गया। यह खबर सुनकर उनके आवास पर पहुंचकर विभागीय व अन्य लोगों ने दुख जताया। दोपहर बाद रम्पुरा में उन्हें सुपुर्दे खाक कर दिया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंवासा पर कार्यरत स्वास्थ्य पर्यवेक्षक जाकिर हुसैन बीमार चल रहे थे। सोमवार रात एक बजे उनकी अचानक तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन इलाज के जिए चंदौसी ले गए। इस दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
सोशल मीडिया के जरिए यह खबर तो उनके आवास पर लोगों का तांता लगना शुरू हो गया। दोपहर बाद गांव रम्पुरा के कब्रिस्तान में उन्हें दफना दिया गया। जाकिर हुसैन के निधन पर जमालुद्दीन, राजकुमार, कपिल कुमार, अरशद रसूल, शरीफ अहमद, रेखा यादव, गौतम प्रसाद, मु जावेद, प्रवीन कुमार, फतेह सिंह आदि ने शोक जताया है।