मियांजान की पुण्यतिथि पर जिला चिकित्सालय में फल वितरण किए गए

बदायूँ। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मियाँ जान अन्सारी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में ज़िला चिकित्सालय बदायू परिसर के समस्त वार्डों में सीएमएस   डॉ. कप्तान सिंह एवम सपा ज़िलाध्यक्ष व पूर्व विधायक आशीष यादव के द्वारा फल वितरण किया गया गया

इस मौक़े पर पूर्व विधायक आशीष यादव ने कहा कि हम सबको स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व मियॉ जान अन्सारी के संघर्ष को याद करते रहना चाहिये हमारे देश को ऐसी महान विभूतियों ने ही आज़ाद कराया है।

जिया अन्सारी ने कहा कि बदायू की सरजमीन पर मियॉ जान अन्सारी जैसे महान लोगों ने अपनी जान की परवाह किये बग़ैर अंग्रेज़ी हकूमत के खिलाफ हूंकार भरी और यातनाएँ झेली, जेल में डाले गये, मियाँ जान अन्सारी को बिर्टिश शासनकाल में व्यक्तिगत सत्याग्रह आंदोलन के तहत चार माह की क़ैद व तीस रूपये जुर्माना के साथ फतेहगढ की जेल में रखा गया।
यहॉ फैसल अन्सारी, फरजन्द अन्सारी,
इदरीस अन्सारी, अनवर अन्सारी, नजमी अन्सारी, मुकीम अन्सारी, जीशान अन्सारी, अहमद परवेज, कय्यूम भाई, वीरेन्द्र जाटव, खालिद अहमद, रेहान अन्सारी आदि रहे।

शकील भारती संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *