
बदायूं।श्री सुखमनी साहिब सेवा सोसायटी लोटनपुर द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज का शहीदी पर्व रविवार को बड़े धूमधाम से मनाया गया।
श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज के शहीदी पर्व के मौके पर रविवार को सर्वप्रथम प्रात: 8:30 बजे गुरुद्वारा लोटनपुर से
नगर कीर्तन प्रारंभ हुआ जो शहर के प्रमुख मार्गों से। होता हुआ मुख्य गुरुद्वारा पंजाबी मोहल्ला पहुंचकर मढ़ई चौक, हलवाई बाजार, शास्त्री चौक,पुराना बाजार, मम्मन चौक होते हुए वाल्मीकि बाल निकेतन लोटनपुर में समाप्त हुई।इस बीच
जगह जगह नगर कीर्तन का स्वागत किया गया। नगर कीर्तन में सुसज्जित झांकियां,बैंड बाजे आदि ने लोगों को काफी आकर्षित किया।जिसके बाद वाल्मीकि बाल निकेतन लोटनपुर में अरदास व गुरु का अटूट लंगर का आयोजन किया जाता।इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा एवं श्री सुखमनी साहिब सेवा सोसायटी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।