अपराध विहीन समाज की स्थापना के लिए प्रयासरत है अनिक : शम्स

बदायूं। जिला अपराध निरोधक कमेटी की एक बैठक कछला नगर पंचायत में जिला सचिव डॉ मनवीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव डॉ मनवीर सिंह ने कहा कि समिति द्वारा कारागार में बंदियों के कल्याण, मुक्त बंदी, निराश्रित महिलाओं एवं असहाय बच्चों के पुनर्वासन एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिएअपना योगदान दे रही है।
मीडिया प्रभारी मुहम्मद शमसुद्दीन शम्स ने समिति के उद्देश्यों को विस्तार से बताते हुए कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य अपराध विहीन समाज की स्थापना के लिए कार्य करना है। उन्होंने कहा कि वास्तव में पूर्णता अपराध तो कभी नही जो सकता परंतु हमारे प्रयत्नों से अपराधो की जितनी भी कमी हो सके उतना ही हमारे लक्ष्य की सफलता है। हमें अपराधियों के सुधार का प्रयत्न करने के लिए जगह जगह अपराध निरोध गोष्ठियों का आयोजन करने की अवश्यकता है।
संचालन करते हुए डॉ नेत्रपाल सिंह सैलानी ने कहा कि हमें तहसील, थाना,ब्लॉक एवं नगर स्तर पर अपराध निरोधक कमेटियों का गठन कर उनके द्वारा अपराध के विरुद्ध प्रचार प्रसार कर समाज में ऐसे स्थिति लाना है जिसमें अपराध की प्रति घृणा उत्पन्न हो तथा अपराध के अवसर कम से कम हो।
इस मौके पर पवन कुमार कश्यप, वीरेंद्र सिंह शाक्य, दिनेश कुमार आदि अनेक लोग मौजूद रहे।

शकील भारती संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *