बदायूं। में द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत अम्वरीश कुमार सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन द्वारा ड्रंक एण्ड ड्राइविंग, ओवरस्पेड में वाहन का संचालन एवं यात्री वाहनों में क्षमता से अधिक यात्री/सावरियो के विरुद्ध चालान/बंद की कार्यवाही की गई।
राम वचन सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन द्वारा स्कूली वाहनों की मानक के अनुरूप फिटनेस की जांच की गई और जो स्कूली मानक के अनुरूप नहीं पाए गए उन वाहनों की फिटनेस जारी नहीं की गई तथा नोटिस जारी की गई। और बाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया उन्होंने कहा की बाहन चलाते ध्यान रखें की बाहन की गति धीमी रखें कौरे मे लाइट जला कर रखें चार पहिया वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट जरूर बंदे।